Bijnor Express

गल्फ़ देश बहरीन में फंसे बिजनौर के युवकों ने मोदी-योगी से लगाई मदद की गुहार

जनपद बिजनौर के ग्राम माधे वाले के युवको ने सोशल मीडिया के माध्यम से एजेंट की ओर से धोखाधड़ी किए जाने, गलत वीजा देने के आरोप लगाए हैं। विदेश में फंसे होने पर मोदी और योगी से वहां से निकलने की गुहार लगाई है

युवकों ने बहरीन देश से वीडियो बनाकर भारत भेजी वीडियो में कहा कि उन्हें नॉकरी के लिए लाकर उनके एजेंटों ने उनके साथ धोखा किया है ऐजंटो के नाम कुलदीप सिंह मतीन सिंह राणा निवासी गढ़ आस मौहमद है तीनो ने झूट बोलकर बहरीन भेजा

उन्होंने बताया कि सैलरी के नाम 120 के बजाय 70 दिए खाना भी कंपनी देगी ऐसा बताया गया था हमने तीन दिन से खाना नही खाया है 11 से दिन से हम फंसे हुए हमारे बीवी बच्चे है हमे यहां से निकलने में मदद करे

उन्होंने कहा कि हम अपनी ज़रूरतों के समान बेचकर पैसे जुटाकर यहां आए थे 1 लाख रुपये देकर लेकिन ऐसी जगह फंसा दिया है जहां खाना भी नही मिल रहा है युवकों ने योगी जी मोदी जी विनती कर बहरीन से निकाले और एजेंटो पर कार्यवाही कर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ़ अंसारी

©️BijnorExpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!