Bijnor: विश्व प्रसिद्ध दरगाहेँ आलिया पर सालाना मज़ालिसों का आखिरी दिन जलूस और मजलिसों का सिलसिला लगातार चल रहा है आज की पहली मजलिस को ख़िताब किया इसके अलावा मौलाना, इरशाद अब्बास इलाहाबाद, मौलाना कीर्तास करबलाई, क़ायम रज़ा रिज़वी, लखनऊ, मौलाना मज़ाहिर हुसैन छोलस, तंज़ीम हुसैन सेथल, मौलाना मिर्ज़ा मेहर अब्बास कलकत्ता,मौलाना रज़ी हैदर हैदरी मगलोर, इसके आलावा अभी मजलिसों का दौर शाम तक चलता रहेगा, आज भी मातमी अंजुमन अपना जलूस निकाल रहे हं सादाते बारह का जलूस निकल रहा है ज़ायरीनो का आना जाना लगातार जारी है.
मौलाना क़ायम रज़ा रिज़वी ने कहा कि इस्लाम और क़ुरआन का नज़रया इज़्ज़त, पद, रंग और नस्ल से नहीं मिलता बल्कि खोफे परवर दिगार और अपने इल्म से मिलती है जो जितना अल्लाह से डरेगा उतना ही उसकी इज़्ज़त और तरक्की होंगी, इल्म से ही देश और क़ौम की उन्नति होंगी जितनी जिसकी शिक्षा होती है उतनी ही उसकी उन्नति होती है, इल्म से देश और समाज की की उन्नति होंगी, तभी देश आगे बड़ेगा और कौम उन्नति करेगी।
मौलाना रज़ी हैदर हैदरी मागलौरी ने ख़िताब करते हुये कहा कि मुल्क और समाज कौम की तरक्की के लिये माँ की गोद से लेकर क़ब्र तक शिक्षा हासिल करना चाहिये चाहे आपको उच्च शिक्षा के लिये विदेश भी जाना पड़े तो जाये लेकिन इल्म हासिल करे हमारे समाज में शिक्षा पर बल दिया गया है कोई भी कौम या देश तभी आगे बढ़ेगा ज़ब हमारे पास अच्छे वैज्ञानिक और टेक्नोलॉजी होगी अच्छे डॉ होंगे, अच्छे टीचर्स होंगे तभी कौम उन्नति करेगी, शिक्षा से ही इंसानियत और दया आती है समाज को साफ और उन्नत रखने के लिये अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाये।
उत्तरप्रदेश शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सय्यद अली ज़ैदी ने दरगाह आलिया पहुंच कर ज़ियारत करी और दुआ मांगी उनके साथ, शमील शमसी, अता अब्बास, रज़ा अब्बास, मीसम अब्बास अरमान अब्बास,सादिक़ अब्बास थे.
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता डॉक्टर वासीम बारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express