बिजनौर : किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दापुरा के खेत में गुलदार के दो शावक (बच्चे) मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दापुरा निवासी किसान साबिर बुधवार को अपने खेत पर काम करने गया था। वहां उसे एक गड्ढे में गुलदार के दो बच्चे दिखाई दिये। शावकों को देखकर आसपास ही गुलदार के होने की आशंका से वह सहम गया। घबराया हुआ वह तुरंत गांव पहुंचा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस पर काफी ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर एकत्र हो गए। साबिर ने मामले की सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे मिलने से यह बात साबित हो गई है कि गुलदार मादा यहीं कहीं आसपास जंगलों में छुपी हुई है। अब ग्रामीणों को खेतों पर काम करते समय और अधिक चौकन्ना रहने की ज़रूरत है। घटना से चन्दापुरा और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। वहीं खेत में गुलदार के बच्चे मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट ।