Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर में सुबह सवेरे एक दर्दनाक हादसा हो गया एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बिजनौर ले जाते हुए उसकी दर्दनाक मौत हो गई,पुलिस पर परिजनों ने इलाज के लिए देरी से भेजने व सीएचसी ना ले जाकर प्लास्टिक में लपेटकर बिजनौर भेजने के आरोप लगाया
प्राप्त समाचार के अनुसार अंजार उम्र 25 वर्स पुत्र जाकिर निवासी ग्राम किवाड़ जो की दिल्ली में रहकर काम करता था आज सुबह किवाड़ से ग्राम मंडोरी जाने के लिए बाइक से निकला था लेकिन यहां ग्राम बगवाड़ा के निकट किसी एंबुलेंस वाहन ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिजनौर ले जाते हुए उसकी दर्दनाक मौत हो गई,पुलिस पर परिजनों ने इलाज के लिए देरी से भेजने व सीएचसी ना ले जाकर प्लास्टिक में लपेटकर बिजनौर भेजने के आरोप लगाया
वहीं जवान मौत होने से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और तमाम परिजन थाने में जमा होकर हंगामा काटने लगे।
युवक के , मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप कि पुलिस ने नब्ज चल रहे गंभीर घायल को इलाज न दिलाकर पीएम को जिला अस्पताल भेजा,साथ ही घायल के साथ थाने आए परिजनों को डांट दिया गया जिस कारण परिजनों में रोष पनप गया।बताते दे की
इससे पहले भी ग्राम बुढ़न पुर में बिजली के तार गिरने से घायल हुए युवक को भी सरकारी गाड़ी में डालकर मोर्चरी भेजने का पुलिस पर लगा था आरोप.आखिर क्यों लगातार घायलों के प्रति ऐसा अपनाया जा रहा है रवैया,क्या मानव संवेदनशीलताएं तोड़ रही है अब दम
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL