Bijnor Express

बिजनौर में मानकों के विपरीत सड़क निर्माण का आरोप, पुरानी सड़क पर ही नालिया बनाकर मोटा पत्थर डालकर सड़क सड़क एसडीएम से जांच की मांग


नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम व एडीओ पंचायत से शिकायत की। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया समाग्री लगाने और मानक के विपरीत सड़क निर्माण के साथ गुणवत्ता से खिलवाड़ का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एक शिकायत एसडीएम और एडीओ पंचायत से की। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।


      बुधवार को तहसील नजीबाबाद के गांव हर्षवाड़ा निवासी अब्दुल हई और रिहान अंसारी ने एसडीएम नजीबाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह व एडीओ पंचायत अनिल कुमार को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में प्राथमिक विद्यालय से यूसुफ के मकान तक एक सड़क बन रही है, ग्राम प्रधान और ठेकेदार आदि मिलकर पुरानी सड़क पर ही नालिया बनाकर मोटा पत्थर डालते हुए सड़क बना रहे है, इससे जल्द ही सड़क टूट जाएगी और नाली का पानी भी लोगो के घरों में अंदर जाएगा, जबकि पुरानी सड़क को तोड़कर सड़क बनाई जाती है।

यह मानक और नियमों के विपरीत है, लेकिन  ठेकेदार किसी की नहीं सुन रहे है और अपनी हठधर्मिता से कार्य करा रहे है। वहीं एसडीएम ने बीडीओ व एडीओ पंचायत से सड़क निर्माण में कई बिंदुओं पर जांच कराने की बात कही। इसी के साथ शिकायतकर्ताओं ने सड़क निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम बिजनौर से भी करने की बात कही।

बिजनौर एक्सप्रेस जनपद का एक मात्र न०-1 व लोकप्रिय हिंदी समाचार चैनल है। हम पीड़ितों की आवाज बनकर खबरों को कवर करते है बिजनौर एक्सप्रेस मीडिया राजनीति, खेल, सामाजिक, शिक्षा,मनोरंजन, अपराध, जैसे मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।

मोबाईल नम्बर 9193422330-9058837714, 94125 67621

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!