Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में अलीना को प्रेम विवाह करने पर मिली मौत। परिजनों ने लगाया तेज़ाब पिलाने का आरोप

Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर मे मृतक अलीना के परिजनों ने लगाया पति साहित ससुरालियो पर तेजाब पिलाकर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया। अलीना नाम की लड़की ने अपनी पसंद से की शादी लेकिन बदले में अलीना को ससुराल वालों ने मौत की सजा दे डाली। मृतक लड़की का परिवार मौत की ख़बर से पूरी तरह टूट चुका है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच करने में जुटी।दरअसल आपको बता दे की स्योहारा के गांव चक महदूद सानी के रहने वाले अशरफ ने अपनी बेटी अलीना की शादी स्योहारा के मोहल्ला शेखान मे 6 महीने पहले ताहिर के बेटे तंजीम के साथ की थी लड़की और लड़का एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनो की पसंद से शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही अलीना को उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे थे और रोजाना उसके साथ मारपीट करते थे।मृतका के भाई ने बताया की उसकी बहन से ससुराल वाले दहेज़ मे 3 लाख रूपए और मोटरसाईकिल की डिमांड करते थे जब देहज के भूखे ससुराल वालों की अलीना डिमांड पुरी ना कर सकी तो ससुराल वालों ने उसको तेजाब पिला दिया। जिसके बाद अलीना की हालात बिगड़ती चली गई जिसके बाद अलीना की मुरादाबाद के अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई।उधर जैसे ही परिवार को अलीना की मौत के बारे मे पता चला तो घर मे चीख पुकार मच गई उधर मोके पर पहुंची पुलिस ने अलीना के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाही शुरु करदी बताया जा रहा है की लड़की के पिता ने 4 दिन पहले लड़की के पति साहित ससुराल के 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था फिलहाल अलीना की इस दुखद मौत से गांव मे गम का माहौल है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!