Bijnor Express

मर कर भी लोगों की ज़िन्दगी में उजाला कर गये अजय जैन। मृत्यु से पूर्व अपनी आंखें नेत्रहीनों के लिए की हुई थी दान।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Bijnor, UP | Updated : 7 दिसम्बर, 2021

नजीबाबाद। नगर के वरिष्ठ पत्रकार व कवि अजय जैन ने अपनी आंखें नेत्रहीनों को देने के लिए दान की हुयी थी। जिसे ऋषिकेश से नजीबाबाद पहुंची चिकित्सकों की टीम ने निकालकर सुरक्षित कर लिया।

नगर के वरिष्ठ पत्रकार व कवि अजय जैन का उपचार के दौरान देहरादून के निजी अस्पताल में निधन हो गया था । परिजन उन के शव को लेकर शाम करीब छह बजे घर पहुंचे। जहा सैकड़ों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहले से खड़े हुए थे।

उधर अजय जैन की इच्छा के अनुसार निर्मल आई केयर हास्पिटल ऋषिकेश के चिकित्सकों की टीम अपने वाहन से नजीबाबाद पहुंची। टीम में शामिल चिकित्सकों डा.सारिका एवं डा.मानवेन्दु ने उनकी दान की गयी आंखों को शरीर से निकाल कर सुरक्षित कर लिया।

चिकित्सकों ने बताया कि उन के द्वारा दान की गई आंखों को दो लोगों को लगाया जाएगा। जिस से दो लोग अंधेरी दुनिया से निकल कर इस रंग बिरंगी दुनियां को देख सकेंगे।

इस अवसर पर डा. सारिका ने कह कि नेत्रदान महादान है। पत्रकार अजय जैन की तरह ही अन्य लोगों को आगे आकर मृत्यु के उपरांत नेत्रहीनों को अपनी आंखे दान करनी चाहिए। एक व्यक्ति की आंखें दान किए जाने से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती है। चिकित्सकों की टीम के द्वारा आंखे निकालने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन का मालिनी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उनके अंतिम दर्शन करने वालों में नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक विपिन चौहान,जेई मूलचंद, लिपिक पंकज शर्मा, चौधरी कुलवीर सिंह, डा.एसके जौहर, डा. राजीव अरोड़ा,व्यापारी नेता संजीव अग्रवाल, संजय जैन, कवि प्रदीप डेजी, मुकेश शर्मा, जफर जैदी, शादाब ज़फ़र, नौशाद मुल्तानी, शहजा़द नौमानी, हृदयेश गुप्ता, नवाब अली, विश्वास द्विवेदी, चौधरी ब्रजवीर सिंह, मुकेश सिन्हा, मनोज शर्मा, सरदार चरनजीत सिंह, जितेन्द्र जैन, आशीष जैन एडवोकेट,मनोरे मियां, एम अकरम खां समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!