Bijnor Express

कारगिल में फंसे बिजनौर के मजदूरों को एयर लिफ्ट कराया, मज़दूरों को लेने खुद मौसम चौधरी पहुँचे कश्मीर ।

Reported By : आक़िफ़ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 14 जुलाई, 2021

जनपद बिजनौर के ग्राम रावली के मज़दूरों को सदर विधायक ऐश्वर्य चौधरी के पति मौसम चौधरी ने डीएम उमेश मिश्रा के सहयोग से निर्धन मजदूर परिवार के 27 व्यक्तियों को कारगिल से भी डेढ़ सौ किलोमीटर ऊपर फसे सभी व्यक्तियों को सकुशल 24 घंटे के अंदर निकाल लिया गया।

गजरौला निवासी मुकेश सैनी जो इन मज़दूरों साथ था जो जम्मू से गायब है उसे भी तलाश करने का प्रयास जारी है। 6 मजदूरों की ऑक्सीजन न मिलने से हालत बिगड़ी मिली ।

कश्मीर पहुँचे विधायक पति मौसम चौधरी ने बताया मज़दूरों को कारगिल से तीन मिनी बस द्वारा पदुम सिटी से कारगिल लाया गया वहाँ से लेह । लेह से सभी मज़दूरों को एयरलिफ़्ट करके दिल्ली लाया गया उसके बाद दिल्ली से बिजनौर लाया गया।

मौसम चौधरी खुद मज़दूरों को लेने कश्मीर पहुँच थे। वहाँ सभी मजदूरों ने विधायक पति का किया शुक्रिया अदा किया सभी मज़दूर इस कदम से काफी खुश दिखाई दिए और मौसम चौधरी को दुआएँ दी।

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!