▫️नजीबाबाद पहूंचे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, बिजनौर एक्सप्रेस के साथ की खास बात,
बिजनौर के नजीबाबाद में स्थित कुमकुम मैरिज हॉल में आज AIMIM एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा बैठक,
इस बैठक में मुख्य रूप से एम आई एम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में एम आई एम पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी
उन्होंने कहा अगर भविष्य में क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन करना पड़े तो वह कर सकते हैं उन्होंने कहा सेकुलरिज्म के नाम पर वह चुनाव लड़ेंगे सभी के साथ का उन्होंने विश्वास जताया
उन्होंने कहा सभी के सहयोग से आने वाले 2022 में मीम पार्टी चुनाव लड़ेगी जनहित के मुद्दों पर वह चुनाव मैदान में आएंगे हर विधानसभा में मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा
उन्होंने कहा भविष्य में उत्तर प्रदेश के अंदर पार्टी सही स सही छवि के लोगों को चुनाव में उतारेगी उनके पास आवेदन आने शुरू हो गए हैं भविष्य में जो भी रणनीति तय होगी उसको बता दिया जाएगा इस मौके पर नीम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
https://www.facebook.com/groups/bijnorexpresscom/permalink/4298906440161585/?sfnsn=mo
उन्होंने बिजनौर एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत भी की है जिसे आप हमारे बिजनौर एक्सप्रेस फेसबुक ग्रूप पर लाईव देख सकते हैं,
बिजनौर के नजीबाबाद पहूंचे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली
https://youtu.be/p85Rf1DkmNU
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट
©Bijnor Express