Bijnor Express

बिजनौर के अफजलगढ़ में मंदिर प्रांगण में शौचालय, आस्था को ठेस

गांव में पूर्व प्रधान द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंदिर प्रांगण में बनाए गए शौचालय से सभी ग्रामीणों की आस्था को ठेस पहुंची है। इसलिए ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए इस कार्य का बहिष्कार करते हुए तत्काल शिव मंदिर प्रांगण से शौचालय को हटाने की मांग की है

आप को बता दें जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के गांव नवाबपुरा में पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह ने शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर के सामने सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा दिया था जबकि गांव में सैकड़ों बीघा ग्राम समाज की भूमि खाली पड़ी है।

लेकिन शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह ने शिव मंदिर प्रांगण में ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा दिया हालांकि निर्माण के दौरान सभी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रधान ने अपनी दबंगई के चलते सरकारी काम में बाधा डालने का हवाला देकर काम को रुकने नहीं दिया

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान धोखाधड़ी के मामले में पुलिस से छुपा हुआ फिर रहा है अफजलगढ़ थाने में नवाबपुरा के पूर्व प्रधान सतेंद्र पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्व प्रधान सतेंद्र काफी दिनों से फरार चल रहा है। फिलहाल ग्रामीणों ने शिव मंदिर प्रांगण में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को तत्काल हटाने की मांग की है।

मंदिर प्रांगण में शौचालय, आस्था को ठेस।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!