Bijnor Express

बिजनौर के अफजलगढ़़ में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन में छापेमारी कर प्रतिबंधित लकड़ी पकड़ी

बिजनौर के अफजलगढ़ में स्थित संचालित आरा मशीन में प्रतिबंधित लकड़ी की सूचना पर साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार व नगीना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके से लगभग 35 कुंटल प्रतिबंधित लकड़ी बरामद होने पर आरा मशीन व लकड़ी को सीज किया गया।

सूत्रों का कहना है। साहूवाला वन रेंज सहित नगीना वन रेंज में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार सरकारी पेड़ों को काटकर जंगलों को खाली किये जाने का खेल काफी समय से खेला जा रहा है। पिकअप गाड़ियां में तिरपाल ढक्कर जंगल से चोरी की गई लकड़ियो को इधर-उधर बेचा जा रहा है। वही लकड़ी माफियाओं से वन विभाग के कुछ कर्मचारी लिप्त बताई जा रहे हैं।

इस मामले में अगर जांच की गई तो कई वन विभाग के कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब होंगे। आखिरकार ऊंट किस करवट बैठेगा या आने वाला समय बताएगा। सोमवार की देर रात साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा जंगल से लकड़ियां काटकर गाड़ी में अफजलगढ़ की ओर लेकर जा रहें। साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें नगीना रेंजर प्रदीप कुमार शर्मा व उनकी पूरी टीम ने छापामारी कर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह नगर में स्थित नचना नदी के समीप मरहूम इमरान आरामशीन पर छापामारी शुरू कर दी। इस मशीन पर प्रतिबंधित साल,शीशम तथा जामुन की लकड़ी मिलने की किसी ने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

इस मौके पर साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार व नगीना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने सुबह में आरा मशीन में छापा मारा। साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने मौके से साल की लकड़ी के 30 गिल्टे,शीशम की लकड़ी के 25 गिल्टे तथा जामुन की लकड़ी के 7 गिल्टे की प्रतिबंधित लकड़ियां बरामद की गई।

प्रतिबंधित लकड़ियां लगभग 35 कुंतल बताई जा रही है साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित लड़कियों की कीमत 60 हजार से 70 हजार रूपये है। आरा मशीन को सीज कर दिया गया है।

इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस पर वन अधिकारियों ने लकड़ी व आरा मशीन सीज कर दिया। सीज लकड़ी को वन विभाग टीम द्वारा अपने कब्जे में ले ली गई है।

वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संचालक के परिजनों से आरा मशीन व प्रतिबंधित लकड़ी के कागजात तलब किए गए लेकिन वह नहीं दिखा सके। जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आरा मशीन संचालक मरहूम इमरान के भाई ज़ुबैर अहमद ने बताया कि सोमवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बगैर बताए लकड़ी लाकर मशीन के समीप डाल दी है। अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंजिशन हमें फंसाया गया है।

उन्होंने वन अधिकारियों से इस मामले की सही जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सूत्रों का कहना है। नगीना रेंज सहित साहूवाला रेंज में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार सरकारी पेड़ों को काटकर जंगल खाली करने का खेल खेला जा रहा है। लकड़ी माफियाओं द्वारा पिकअप गाड़ी में तिरपाल ढक्कर चोरी की गई लकड़ियो को इधर-उधर बेचा जा रहा है।

वही लकड़ी माफियाओं से वन विभाग के कुछ कर्मचारी लिप्त बताई जा रहे हैं। इस मामले में अगर जांच की गई तो कई वन विभाग के कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब होंगे।

आखिरकार ऊंट किस करवट बैठेगा या आने वाला समय बताएगा। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला जितेन्द्र,वन क्षेत्राधिकारी नगीना प्रदीप कुमार शर्मा,वन दरोगा धर्मेन्द्र कुमार तथा वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!