Bijnor Express

चूल्हें की चिंगारी से आशियाने जलकर हुए खाक, लाखों का नुकसान

चूल्हें की चिंगारी से दो घर जलकर खाक हो गये। आगजनी की घटना में नगदी, घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। वही पशुशाला में बंधे एक गौवंश की जलकर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कहीं हैं

गाँव किरतपुर निवासी मुन्नाराम तंवर पुत्र इन्द्रराम व सौदीप तंवर पुत्र बाबुराम के झोपड़ीनुमा घर पास पास हैं। शनिवार की सुबह लगभग दस बजे दोनो परिवार के सभी सदस्य मज़दूरी करने खेतों पर चले गयें थे।

इसी दौरान तेज हवा चलने के कारण चूल्हें की चिंगारी से छप्पर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगता देख आस पास ने लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। पीड़ितों का कहना हैं कि इस आगजनी की घटना में उनकी लगभग सत्तर हजार की नगदी सहित, राशन का सामान, कपड़े व सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया साथ ही एक बछड़े की मौत हो गयी।

पीड़ित परिवारों ने राजस्व विभाग से मुआवजे की मांग की है। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर राजस्व निरीक्षक मुनिराम सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेज दी गयीं है। नियमानुसार कार्रवाई कर मुआवजा दिलाया जायेंगा।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!