Bijnor Express

बिजनौर में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

बिजनौर के अफजलगढ़ में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी कुंवर संजय गहलौत,पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष समीम अहमद,उपाध्यक्ष पंकज दक्ष, डॉ तेजपाल सिंह चौहान सहित समाजसेवी शकील अहमद का पत्रकारों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सहित शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए पत्रकारों से एक जुट रहने का आह्वान किया। वही बीमारी के चलते पत्रकार विनय भार्गव के पिता अशोक भार्गव पेंटर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस संकट की घड़ी में साहस प्रदान करने की प्रार्थना की।

सोमवार को नगर में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार प्रेस परिषद बिजनौर इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि कुंवर संजय गहलौत,पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष समीम अहमद, उपाध्यक्ष पंकज दक्ष, डॉ तेजपाल सिंह चौहान सहित समाजसेवी शकील अहमद का पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना व पत्रकार शुऐब कुरैशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने फूल मालाएं पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुंवर संजय गहलौत ने कहा कि पत्रकारों की हितों में कार्य करने वाली पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया राष्ट्रीय संस्था है,जो देश भर में पत्रकारों को हितों के लिए कार्य कर रही है । देश भर के पत्रकार इस संस्था से जुड़े हुए हैं। अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा समीम अहमद को उत्तर प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बिजनौर जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष समीम अहमद व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग कई वर्षे‌ से संगठन के लिए काम कर रहे हो सभी एक जुट होकर संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें। मुझे आज जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना जी ने आज मुझे अपनी टीम में जिला संरक्षक बनाया है। मै उनका आभारी हूं। सभी लोग अपने-अपने क़लम से गरीबों की मदद करें और उन्हें अपने क़लम के माध्यम से इंसाफ दिलाने में सहयोग करें। मैं आप सभी पत्रकार से एक जुट होकर रहने सहित एक जुट होकर संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग की अपील करता हूं।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!