Bijnor Express

बिजनौर के अफजलगढ़़ में बाईक सवार दो बदमाशों ने चैकिंग के दौरान पुलिस पर चलाई गोली

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। घटना रात करीब 4:00 बजे सुआवाला बादीगढ़ बॉर्डर पर हुई, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान हरपुर नहर की पटरी की तरफ से बाइक द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार दोनो व्यक्ति बाइक पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षी शैलेंद्र को भी चोट लगी।

पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिन्हें मौके पर ही घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया।पूछताछ में घायल अभियुक्तों ने अपना नाम शानू उर्फ गोल्टा पुत्र तस्लीम निवासी ग्राम मनिहारी सराय कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर व सुल्तान उर्फ चीनू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम चक गोवर्धन थाना नहटौर जनपद बिजनौर बताया।

पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया है एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि बदमाशों से 12 बोर और 315 बोर के तमंचे तथा दो कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों अपराधियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शोएब कुरैशी अफजलगढ़

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!