Bijnor Express

बिजनौर के अफजलगढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उधोवाला में कब्रिस्तान आरामशीन के नजदीक एक बाइक सवार व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया , घायल की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया

वही मृतक रिसालत हुसैन अंसारी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी रिसालत हुसैन अंसारी उम्र 26 वर्ष पुत्र लियाकत हुसैन अपनी पत्नी के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के कस्बा जसपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव आ रहा था।

रास्ते में ही अपनी ससुराल गांव कासमपुरगढ़ी में अपनी पत्नी को छोड़कर वह वापस अपने गांव जिकरीवाला में आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव उधोवाला कब्रिस्तान आरामशीन के नजदीक पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति रिसालत हुसैन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर सर्वेश निराला ने बाइक सवार रिसालत हुसैन अंसारी को मृत घोषित कर दिया। उधर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि मृतक रिसालत अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शोएब कुरैशी अफजलगढ़

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!