Bijnor Express

बिजनौर में गुलदार की ख़बर से डरे लोगो के बीच बहादुर किसान ने गुलदार को कंधे पर उठाया

यूपी के बिजनौर में पिछले काफी समय से गुलदार के हमले व शिकार से लोगो का जीना मुहाल हो चला है गुलदार के आए दिन हमले से जंगल हो या फिर रिहायशी इलाके का गाँव सब जगह दहशत का माहौल है

किसान मजबूरी में खेतीबाड़ी करने के सिलसिले में खेत पर खेती कर रहे है। लेकिन आए दिन गुलदार के हमलों से पूरा जनपद बिजनौर दहशत व खौफ में जीने को मजबूर है। खेत मे गुलदार का अचानक शव मिलने से ग्रामीण बेहद खौफजदा नज़र आ रहे है।

वहीं ये तस्वीरे यूपी के बिजनौर में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जामनवाला इलाके की है जो बेहद चौकाने वाली व हैरान कर देने वाली है पास के ही गावँ के किसान को सुचना मिली कि गुलदार खेत पर दिखाई दे रहा है।

सैकड़ो ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी लेकिन किसी ने डर के मारे खेत तक पहुँचने की जहमत नही उठाई एक किसान ने हिम्मत जुटाते हुए खेत मे जा घुसा जहाँ पर उसने देखा कि गुलदार मर्त पड़ा हुआ है। किसान ने गुलदार के शव को कंधे पर रखकर वन विभाग की टीम के पास तक ले आया।

गुलदार की कैसे मौत हुई होगी इसका स्पष्ठ जवाब वन विभाग की टीम नही दे रही है। रिपोर्ट शुरवाती दौर में लगता है कि किसी अज्ञात ने गुलदार को ज़हर देकर मारा होगा। लेकिन गुलदार की मौत का पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही लग पायेगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफ़ज़लगढ़

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!