अफजलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद पहुँचे अधिकारी,ओडीएफ प्लस के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर की समीक्षा। ग्रामीण जीवन के स्तर में सुधार के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जहाँ एक ओर ग्राम पंचायतों को सौंपी गयी हैं।
वहीं विभाग स्तर पर इन विकास कार्यों की लगातार निगरानी भी की जा रही है जिससे तय समय समयसीमा के भीतर ग्रामीण उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाएं धरातर पर उतर सकें। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में जिले भर में विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
इसी क्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी बिजनौर के निर्देश पर एडीपीआऱओ छविनाथ सिंह सोनकर और जिला समन्वयक जिला पंचायती राज चन्द्रेश कुमार राय ने अफजलगढ़ विकास खंड की ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों के द्वारा राज्य वित्त, 15 वित्त के द्वारा हुए कार्य देखे गये तथा ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए बन रहे आरआर सी सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान एडीपीआरओ और जिला समन्वयक ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आये हालांकि उनके द्वारा विकास कार्यों की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई गयी। इसके अलावा उनके द्वारा काम कर रहे ठेकेदार को चेताया गया कि किसी भी काम में गुणवत्ता से समझौता न किया जाये।
इस दौरान पंचायत सदस्य विपिन के द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की कमी का मुद्दा अधिकारियों के समक्ष रखा गया जिसपर अधिकारियों को द्वारा ग्राम प्रधान को सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान एडीओ ललित प्रताप सिंह,पंचायत सचिव नाजिम,इरफान,ग्राम प्रधान पति रईस अहमद एडवोकेट,पंचायत सदस्य विपिन यादव,जगीर सिहं, तकनीकी सहायक दिव्य विश्नोई, मनरेगा मेट सुधीर कुमार,ठेकेदार इस्लाम,ग्रामीण त्रिलोक सिंह, हीरा लाल,साकिब तथा सुनील आदि मौजूद रहे
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता मौहम्मद शुऐब की यह रिपोर्ट
©Bijnor express