अफजलगढ़ के गांव जटपुरा में सफाई व्यवस्था ठप्प होने से गंदगी के अंबार लगे है। नालियो की सफाई न होने से सड़को पर कीचड़ व पानी भरा पड़ा है आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र सफाई कराने की मांग की है।गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है जगह जगह पर गंदगी के अंबार लगे है नालिया टूटी है तथा सड़को पर गंदा पानी व कीचड़ होने से ग्रामीणों को भारी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है।
संदीप कुमार, सत्यवीर सिंह, महेन्द्र कुमार, अनिल, अशोक , रामबहादुर सिंह, पदम सिंह व देवेन्द्र सिंह, रानी देवी,रिंकी देवी व सोना देवी आदि सहित अनेक ग्रामीणो का कहना है कि गांव की सफाई व्यवस्था काफी समय से नही हो रही है पानी भरा होने से सड़क पर फिसलकर गिरने से कई लोग चोटिल हो चुके है वहीं गांव में अनेक स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे है।
बार बार मांग करने के बाद भी समस्या का समाधान न होने ग्रामीणों में है आक्रोशित ग्रामीणों ने नालियो का निर्माण तथा सफाई की मांग को ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने ऑदोलन किया जाएगा
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇
अफ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की यह रिपोर्ट
©Bijnor express