Bijnor Express

अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप

बिजनौर के अफजलगढ़ भूतपुरी जसपुर मार्ग पर स्थित शेरगढ़ मोड़ के समीप अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त करना का प्रयास कर मामले की जांच शुरू की।

रविवार को सुबह भूतपुरी जसपुर मार्ग पर शेरगढ़ मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने की पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह,एसएसआई आशीष तोमर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया,लेकिन बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी।

ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग आसपास के क्षेत्र में है घूमता रहता था। उधर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया से अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की बीमारी की हालत में मौत होना प्रतीत होती है।

आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कराया जा रहा है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद ही मृत्यू के कारण का पता चल पायेगा।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇

https://youtube.com/@bijnorexpress

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता मौहम्मद शुऐब की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!