Bijnor Express

राम कथा में आठवें दिन कथावाचक आचार्य अनूप उनियाल जी द्वारा राम बनवास व सीता हरण की लीला का वर्णन किया गया

Bijnor: अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला के शिव मंदिर परिसर में पर्वतीय जन विकास समिति द्वारा एक सप्ताह से चल रही राम कथा में आज आठवें दिन कथावाचक आचार्य अनूप उनियाल जी द्वारा राम बनवास व सीता हरण की लीला का वर्णन किया गया।

इस दौरान राम कथा में कोटद्वार से आए आचार्य अनूप उनियाल द्वारा आज आठवें दिन राम बनवास व सीता हरण के बारे में विस्तार से बताया गया। वही मन्दिर परिसर में आसपास के गांव से आए हजारों श्रद्धालुओं ने राम कथा मे पहुंचकर धर्म लाभ कमाया उनके द्वारा गाये गए भजनों से राम कथा में आए भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभी ने आचार्य द्वारा गाये गए भजनो व कथा का सभी ने आनंद लिया। मां दखन काली समिति उत्तराखंड से आए संगीत गायक कलाकारों धर्मेंद्र सिंह रावत व दीपक ने अपनी धुन व भजनों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर उपेंद्र डोबरियाल के आलावा धर्मेंद्र सिंह रावत,दीपक, अंकित,रोशन लाल,मास्टर बलवंत सिंह,महिमानंद बड़थ्वाल,भूपेंद्र नेगी,विनय काला,वीरेंद्र सिंह नेगी,मनदीप रौतेला,गोवर्धन, बरमोला,मोहित सागर,रितिक, सावित्री देवी,अनीता धस्माना, ज्योति,बुडाकोटी,मीना देवी, रोशनी देवी,शकुंतला देवी,रेनू, बिष्ट रमा गौड़,विमला देवी,कांति देवी,गुड्डी देवी तथा कमला देवी आदि श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा। इस दौरान कथा के समापन पर वहां आए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇

https://youtube.com/@bijnorexpress

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता शुऐब अंसारी की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!