बिजनौर-वन रेंज में हाथियों की मौत के बढ़ते ग्राफ से वन अफसरों के छुटे पसीने, एक और शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप! पिछले कुछ महीने में अब तक चार हाथियों की हो चुकी है मौत फिर से अमानगढ़ रेंज के कम्पार्टमेंट संख्या 18 में मखना हाथी का मिला शव,
आप को बता दे कि अफजलगढ़ के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज में वन कर्मियों को गस्त के दौरान हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के मकोनिया बीट के कंपार्टमेंट 18 में सोमवार की सुबह गश्त के दौरान एक मखना हाथी का शव मिला।
गश्ती दल द्वारा मामले की सूचना रेंज अधिकारी को दी गई। मौके पर पहुंचे रेंज अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी।
बताया जाता है कि बीट इंचार्ज उपरजिक श्याम लाल यादव, वनरक्षक नईम अहमद, वाचर यशपाल सिंह व मनोज कुमार रेंज में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कंपार्टमेंट 18 में एक मखना हाथी का शव पड़ा मिला।
अनुमान के मुताबिक शव 2 दिन पुराना बताया जाता है। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता लग पाएगा।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता मौ शुऐब अफजलगढ़
©Bijnor express