बिजनौर के अफजलगढ़ में जुआरियों में पैसे के लेनदेन के विवाद मे चलाई गोली अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव सीरवासुचन्द चिकनावाला तालाब के पास जुआरियों मे पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे गोली चली जिसमें दो लोगों के गोली लगी जिनका नाम रियाजुद्दीन और सलीम दोनों को सीएससी अस्पताल अफजलगढ़ रेफर कर दिया गया है
![](http://bijnorexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220808-WA0218-1024x768.jpg)
एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया अफजलगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुच कर फईम नाम के व्यक्ति के पास से एक तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है लेकिन एक व्यक्ति मुजीब फरार होने में कामयाब रहा पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा
![](http://bijnorexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220808-WA0219.jpg)
उधर ग्रामवासियों का कहना है कि इस मुहल्ले मे जुआ सट्टा व शराब, सुलफा, गांझा, का अवैध कारोबार बहुत तेजी के साथ फल फूल रहा है जिससे गांव के नवयुवक इस अवैध कारोबार मे संलिप्त होकर अपना जीवन बरबाद कर रहे है
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता सांगम चौहान की रिपोर्ट
©Bijnor Express