Bijnor Express

बाईक सवार चाचा भतीजे की बाइक में वाहन ने मारी टक्कर मोके पर ही भतीजे की हुई मौत

▪️बहन के सिंदारा देकर लौट रहे चाचा भतीजे की बाइक में वाहन ने मारी टक्कर। मोके पर भतीजे की मौत।

बिजनौर के अफजलगढ़ में बहिन के यहां सिंदारा देकर लॉट रहे चाचा भतीजे की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। मोके पर भतीजे की मौत वही दूसरा बाइक सावर चाचा गंभीर घायल। पुलिस ने घायल को कराया अफजलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया वही म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।

पूरा मामला है अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गाँव सुआवाला का है गांव अठवारियो वाला निवासी सोनू अपने चाचा संजय के साथ बाइक द्वारा अपनी बहिन के यहाँ गांव दुल्हैपुर में सिन्दारे की सामाग्री देने गया था।जहां से लौटते वक्त गांव सुआवाला में पीली नदी के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी ।

मोके पर पहुचे हल्का दरोगा विनीत कुमार ने ग्रामीणों की सहायता से संजय को घायल अवस्था के चलते अफजलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही सोनू की मौके पर ही मौत हो जाने से पुलिस ने सोनू के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

सूचना पर अफ़ज़लगढ़ सीएससी पहुँच कस्बा इंचार्ज अनोखे लाल व एसआई ओमवीर सिंह ने मामले की जानकारी कर परिजनों को सूचना दी। जिसपर म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया

बहन के सिंदारा देकर लौट रहे चाचा भतीजे की बाइक में वाहन ने मारी टक्कर। मोके पर भतीजे की मौत।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!