जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र अफजलगढ़ में किराना दुकान में लगीं भीषण आग, आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक अग्निशमन विभाग की टीम ने बा मुश्किल आग पर पाया काबू
आप को बता दें कि बीती रात कस्बा अफजलगढ़ के होली चौक चोराहे पर अमित रुहेला की किराना स्टोर की दुकान ह। जिसमे बिजली शॉट सर्किट हो जाने से आग लग गई जिससे पूरी दुकान जलाकर स्वाहा हो गई वही दुकान का लिंटर व प्लास्टर भी आग की तपिश से उखड़ गया।
दुकान स्वामी के अनुसार वह करीब दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर गया था ।रात्रि में करीब 12 बजे आसपडोसियो ने उसे बताया कि दुकान में आग लगी है वही मौके पर पहुची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम व नगर वासियो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
लेकिन जब तक पूरी दुकान का समान जलकर खाक हो चुका था। अमित के अनुसार उसका मकान बन रहा ह जिसके लिये दुकान में रखी करीब डेढ़ लाख की नकदी भी जलकर स्वाह हो गई वही कुल मिलाकार करीब 12 लाख का नुकसान हो गया जिससे उसके सामने रोजी रोटिबके लिये संकट उत्तपन्न हो गया है। पीड़ित ने शासन ने मुआवजे की मांग की है
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट
© Bijnor Express