Bijnor Express

बिजनौर में डायरिया ने ली बच्चे समेत 3 की जान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गाँव मे डायरिया रोग फैलने से 3 दिनों में 3 लोगो की मौत हो गई, कई और अन्य बीमार भी बताएं जा रहे हैं वहीं इन मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है! गांव का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी व केम्प लगाकर की दवाएं वितरीत की,

ब्लाग चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश निराला

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाव चोहड़वाला टांडा में भीषण गर्मी के चलते डायरिया रोग फैला हुआ है जहा अब तक तीन दिनों के भीतर तीन तीन लोगों की मोत हो गई है जिसमे एक 10 वर्षीय बालक भी शामिल है।

लागातर तीन मोत हो जाने व गाँव मे कई लोगो में उल्टी दस्त जैसी।बीमारी फैलने से भय का माहौल है ।गाव में हुई मोतो की जानकारी होने पर कासमपुरगढ़ी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेष्श निराला ने चिकित्सको की टीम के साथ मौके पर पहुँच कर दो टीमें बनाई व मृतको के परिजनों से मिलकर जानकारी ली वही गाव में केम्प लगाकर दवाएं वितरित की ।

वही उन्होने लोगो से झोला छाप चिकित्सको से चिकित्सा न कराने की सलाह देते हुय कहा कि मरीज अपना इलाज अफजलगढ़ सीएससी में आकर कराये जहा सभी दवाएं व चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलबध है।

चिकित्सको के टीम में चिकित्सा प्रभारी सहित ,डॉक्टर संजय कुमार ,फार्मेसिट अमित विश्नोई,ए एनएम मोनी,व आशा कविता आदि मौजूद रही।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!