बिजनौर के अफजलगढ़ कालागढ़ मार्ग पर आये दिन रोज़ हादसे होते रहते है आज फिर से अफजलगढ़ कालागढ़ मार्ग पर अफजलगढ़ से कालागढ़ जा रही बाइक के सामने माहे के आने से गाड़ी सिलिप हो गई
बाइक पर तीन सभी लोग सवार थे कालागढ़ के आकाश और उसका भाई सूरज और कल्लू वाला निवासी शिवम था जो किसी समारोह में शामिल होने अफजलगढ़ आये थे
जब वह घर वापस लौट रहे थे उनके सामने महे के आने से टकराव से बाइक फिसल गई और तीनों जख्मी हो गए उनको सी एचसी में भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार के बाद आकाश और शिवम को हायर सेंटर रेफर किया गया है,
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट
© Bijnor Express