Bijnor Express

बिजनौर नुमाईश ग्राउंड में 2 साल बाद लौटी रौनक़ मेले में बच्चो ने खानो और झूलों का उठाया लुत्फ़ जमकर की शॉपिंग।

Reprted By : आक़िफ़ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 09 नवंबर , 2021

बिजनौर में नुमाईश ग्राउंड में 2 साल बाद रौनक लौटी नुमाईश ग्राउंड में लगे मेले में बच्चे खानों की स्टाल, खिलोने के स्टॉल व झूलों का आनंद ले रहे है ।

नगर पालिका बिजनौर व प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है मेले में बच्चो के लिए बड़े बड़े झूले, खाने की स्टाल, खिलौने की स्टाल व महिलाओं के लिए जवैलरी बैग्स व बर्तनों के स्टाल लागये गए है पूरा नुमाईश ग्राउंड दुल्हन की तरह जगमगा रहा है।

2 साल बाद मेले में आकर बच्चे व लोग काफी खुश दिखाई दे रहे है व जमकर लुत्फ उठा रहै है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में यह मेला दीपावली पर नगर पालिक परिषद् द्द्वारा लगाया गया है ,जिसका उदघाटन मुखय अतिथि परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया था , यह दीपावली मेला लगभग पन्द्रह दिन तक चलेगा ।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!