▪️लाईव डिबेट में सम्बित पात्रा के द्वारा राजीव त्यागी को कोम का जयचंद व टीका लगाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता, वालें ब्यान पर सम्बित पात्रा के खिलाफ़ लोगों में भारी रोष
▪️न्यूज़ चैनलों पर लाईव डिबेट और टीआरपी के लिए एंकरो की भुमिका पर सवाल खड़े हो रहें हैं,
▪️राजीव त्यागी अपने डायलॉग (माई डियर फ्रैंड) के लिए जातें थें जो सोशल नेटवर्किंग साइट काफ़ी वायरल भी हुआ था
New Delhi: आज तक चैनल के प्रोग्राम दंगल में लाईव डिबेट चल रहीं थी मुद्दा था बैंगलोर में हुईं हिंसा, कांग्रेस की ओर से राजीव त्यागी इस डिबेट में शामिल थें, इसके बाद अचानक तबियत बिगड़ी और उनको अस्पताल ले जाया गया पर वे बचाए नहीं जा सके,
जिसके बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई और सभी नेताओं ने उनकी मौत पर दुख प्रकट किया, राजीव त्यागी टीवी का जाना माना चेहरा बन चुके थे. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी.
▪️प्रियंका गांधी ने उन्हे याद करतें हुए लिखा है,👇
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।
राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे। समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।
राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे। समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना।
ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/GpdsAeKwxo
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2020
▪️राहुल गांधी ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा,👇
कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया।
राजीव त्यागी के कॉंग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे,
कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया।
राजीव त्यागी के कॉंग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे।
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएँ। pic.twitter.com/9C0SNuFFYK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 12, 2020
सभी राष्ट्रीय टीवी एंकरों व बड़े पत्रकारों ने भी दुख प्रकट किया है, वहीं लोगों का कहना है कि TV बहसों में शब्दों की एक लक्ष्मण रेखा तो होना चाहिये उत्तेजित और भड़काने से बेहतर है की एक सार्थक विमर्श स्थापित किया जाये,
कुल लोग तो बिजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा को भी दोषी ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है कि सम्बित पात्रा ने राजीव त्यागी पर जातिवादित शुचक शब्दों का इस्तेमाल किया पात्रा ने राजीव त्यागी को हिंदूओ का जयचंद व फर्जी तिलकधारी कहा जिसकी वजह से राजीव त्यागी को गुस्सा आया,
इसी बहैस के दौरान उन्हें बार-बार पानी पीते व सीने पर हाथ फैराते हुए देखा जा सकता हैं, कुछ लोग तो सम्बित पात्रा के खिलाफ ट्विटर पर लोग कारवाई की मांग कर रहे हैं और इसके लिए सम्बित पात्रा को दोषी मानकर चल रहे हैं,