Bijnor Express

डीएम द्वारा साक्षात कमान संभालने के बाद, बिजनौर में बाबा के बुलडोजर ने पकड़ी रफ़्तार

▪️ग्राम समाज 400 वर्गमीटर जमीन को ग्रामीणों के अवैध कब्जे से मुक्त करवाया।

▪️तसीलदार ने कहा अवैध कब्जे 2 महीने तक इसी तरह मुक्त कराते रहेंगे।

Bijnor: उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण निर्देशों और प्राथमिकताओं में से एक प्रत्येक पंचायत का खुद का पंचायत घर को लेकर हल्का लेखपाल अनिरुद्ध ने लेखपाल जितेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल गौरव चौहान के सहयोग से रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में ग्राम समाज की लगभग 400 वर्गमीटर जमीन को ग्रामीणों के अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और ठेकेदार की सुपुर्दगी में दे दिया

अब इस जगह पर पंचायत घर का निर्माण होगा इस दौरान रेहड़ थाना पुलिस शांति व्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद रही तसिलदार से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे 2 महीने तक इसी तरह मुक्त कराते रहेंगे,

इससे पहले जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मालन नदी के किनारे कबजा मुक्त कराई जाने वाली भूमि का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका क्षेत्र के जिस रास्ते से गुजरे, उसके किनारों पर गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका किरतपुर का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा गया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी स्तर पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध रूप से कब्जा की गई 01 इंच जमीन भी कब्जा मुक्त करा कर उसे जनसामान्य के हितार्थ प्रयोग में लाई जाएगी।

इसी क्रम में आज उनके द्वारा तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर शरफुद्दीन हुसैन क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी के किनारे पर लगभग 196 बीघा कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का गोआश्रय स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निरीक्षण किया गया। भूमि पर तालाब पाए जाने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को निर्देश दिए कि तालाब को अच्छी तरह से खुदवाएं और उसमें भरपूर पानी की व्यवस्था करें।

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!