
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय बेटे अफ्फान राईन ने मदरसा अख़्तर उल उलूम जलालाबाद से कुरआन मजीद हिफ्ज कर अपने मां बाप और रिश्तेदारो का नाम रोशन किया। उस्ताद कारी नदीम ने बच्चे की इस उपलब्धि पर दस्तारबंदी कर फूल मालाए पहनाकर मुबारकबाद दी।
जलालाबाद के मौहल्ला राईयान निवासी यामीन राईन के 15 वर्षीय बेटे अफ्फान राईन ने उस्ताद कारी नदीम की सरपरस्ती में मदरसा अख़्तर उल उलूम जलालाबाद में कुरआन मजीद हिफ्ज कर अपने मां बाप और रिश्तेदारो का नाम रोशन किया बच्चे की इस उपलब्धि पर उस्ताद कारी नदीम ने दस्तार बंदी कर फूल मालाए पहनाकर उस की हौसला अफजाई की।

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर* *9193422330-9058837714




