Bijnor : मोहर्रम के निकलने वाले जलूसों को लेकर नगीना थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया कोविड 19 महामारी के चलते धार्मिक आयोजनों को नही किया जा रहा है।
शनिवार को थाना परिसर में एसडीएम घन श्याम वर्मा की अध्यक्षता व सीओ सुमित कुमार शुक्ला की मौजूदगी में आयोजित बैठक में एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम में निकलने वाले अलम,व दस मुहर्रम को निकलने वाला ताजियों का जुलूस कोरोना महामारी गाइड लाइन के तहत प्रोटोकॉल के कारण नही निकाला जायेगा।
मुहर्रम का आयोजन भी अपने घर पर ही किया जाये।सीओ सुमित कुमार शुक्ला ने कहा सभी त्योहार भाई चारे के प्रतीक हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सभी सोगवार अपने घर में रहकर अपने परिवार में मुहर्रम के कार्यक्रम को करेंगे।
सब को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।बैठक में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे, क्राइम इंस्पेक्टर विनय कुमार, कर्मजीत सिंह, योगेश कुमार, डॉ आलमगीर काज़मी,
सलीम हैदर, मुनीर मुर्तज़ा, सलमान हैदर, आमिर अब्बास, ज़ुल्फ़िक़ार हैदर, ग्राम प्रधान आफताब अंसारी, सभासद महफूज़, सिद्दीक़ मुल्तानी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नगीना से मोहम्मद अलीम सलमानी की रिपोर्ट