Bijnor Express

बिजनौर पहूंचे एडीजी, डीएम व एसपी ने किया बिजनौर के व्यापारियों से संवाद जानी समस्याएं

बिजनौर में कल शाम 6:00 बजे जैन धर्मशाला में पुलिस व्यापारी सवांद गोष्टी का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथ ADG बरेली ज़ोन थे मीटिंग में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे

व्यापारियों से संवाद करते हुए अधिकारियों ने समस्याएं जानी। व्यापारियों नेता मनोज कुच्छल ने पुलिस आला अधिकारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बिजनौर जनपद को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह जैसे अधिकारियों का मिलना बिजनौर जनपद वासियों के लिए सौभाग्य की बात है जब कभी भी व्यापारियों पर परेशानी आई पुलिस अधीक्षक द्वारा उसका निस्तारण समय पर किया गया,

वही जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में जनपद की तरीफ करते हुए कहा कि बिजनौर वास्तव में हर तरह से बहुत ही अच्छा एवं स्वच्छ शहर है यहां के लोग बहुत खूबसूरत है जनपद बिजनौर एक पर्यटक स्थल है और इसे इसी रूप में विकसित करना है पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने अपने संबोधन में व्यापारियों एवं पुलिस के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कुछ छोटी मोटी गलती है हो जाती है जिसका हमें बैठकर निदान करना है

उन्होंने बिजनौर वासियों की भरपूर प्रशंसा की अपार पुलिस महानिदेशक राजकुमार जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के गाइडलाइन का व्यापारियों से पालन करने का अनुरोध किया, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री के आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए अगर अतिक्रमण किया जाता है तो उसके लिए हमें खुद एक दूसरे के सहयोग से व्यापारी और पुलिस को साथ मिलकर इस समस्या का निदान करना है। संवाद गोष्ठी में मनोज कुच्छल मनीष त्यागी रजनीश अग्रवाल राजीव गौतम ,मुकुल अग्रवाल आयशा सिद्दीकी सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

एडीजी, डीएम व एसपी ने किया बिजनौर के व्यापारियों से संवाद जानी समस्याएं।

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!