Bijnor Express

एडीजी, डीएम व एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजनौर शहर में किया पैदल गश्त

Bijnor: एडीजी बरेली जोन राजकुमार, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल गश्त किया गया। दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर आए एडीजी द्वारा कई निरीक्षण, शुभारंभ, बैठक, अपील के साथ साथ साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की गई वंही शाम को शहर में कानून व शांति व्यवस्था के उद्देश्य से पुलिस फोर्स के साथ गश्त की और आम जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

जनपद में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने पर एडीएम द्वारा 30 जून तक धारा 144 को जनपद में लागू कर दिया गया है साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए भी धारा 144 को लागू किया गया है उसी के चलते अफसरों द्वारा गश्त के दौरान जनता से धारा 144 का पालन करने की अपील की गई।

एडीजी, डीएम व एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजनौर शहर में किया पैदल गश्त।

इससे पहले बिजनौर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के टर्न आउट, ड्रिल आदि का निरीक्षण किया गया।

साथ ही जवानों को चुस्त-दुरुस्त शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोली वार ड्रिल भी करवाया। ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, पुलिस स्टोर, सीपीसी कैंटीन, पुलिस चिकित्सालय, परिवहन शाखा, पुलिस लाइन, आवासीय परिसर, डायल 112, भोजनालय, सहित कई इकाइयों का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन भी किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे

ADG पहुँचे बिजनौर, परेड की सलामी ली। कई इकाइयों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

एडीजी बरेली जोन राजकुमार सिंह के द्वारा मंडावली थाने का निरीक्षण किया गया इस दौरान आम जनता से भी संवाद कर समस्याओं को सुना अपराध नियंत्रण को लेकर जनता से सहयोग की अपील की मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं से भी की बात एडीजी बरेली जोन ने आज मंडावली थाने का निरीक्षण किया

इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मंडावली थाने पर बनाए गए डाक कार्यालय साइबर सेल कार्यालय बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद आम जनता से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना जनता से अपील की क्षेत्र में हो रही कोई भी गैर कानूनी गतिविधि की जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें

कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है इसके लिए भी सुझाव मांगा इसके बाद मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं से बात की एडीजी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने वे उनकी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियान चलाया जा रहा है और इसी को लेकर पहली बार महिला बीट तैयार की गई है हर रविवार को गांव गांव में महिला सम्मेलन के जरिए महिलाओं की समस्याओं को सुना जा रहा है

उन्होंने महिलाओं से और आम जनता से कहा है कि अगर किसी की कोई भी समस्या है और उसका थाना स्तर पर निस्तारण नहीं हो रहा है तो वह उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं वह उनकी बात सुनेंगे और समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे इसके बाद उन्होंने थाने में अभिलेखों का निरीक्षण किया थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और थाने में पौधारोपण भी किया इस दौरान एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह मंडावली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे

एडीजी बरेली जोन ने किया मंडावली थाने का निरीक्षण, साथ ही जनता से भी किया संवाद।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!