Bijnor Express

एसीबीडब्लूएफ अभी भी लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता की अलख जगाने के लिए कटिबद्ध:- इंजी० विकास कुमार आर्य

शुक्रवार को फाउंडेशन के सदस्यों ने बिजनौर में जगह जगह झुग्गी बस्तियों में पहुँचकर वस्त्र वितरण किए व जिलें में अधिकतर झुग्गी बस्तियों में पहुँचकर कोरोना के प्रति किया जागरूक ।

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पास पहुँच गयी है। ऐसे में सभी भारतवासियों व जिम्मेदार नागरिकों के पास स्वयं की सुरक्षा व जागरूकता के अलावा कोई ओर विकल्प नहीं है। जागरूकता की इसी श्रंखला में जिला बिजनौर में एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन जो कि पंद्रह मार्च से लगातार कोविड के लिए लोगों में जागरूकता लाने का कार्य कर रही है।

वृहस्पतिवार की शाम को फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर रंजना सैनी ने अपने कार्यकर्ताओं संग बिजनौर की झंडापुर व आतिफ शेख ने अपने सहयोगी संग नजीबाबाद की जलालाबाद झुग्गी बस्ती पहुँचकर वहाँ उपस्थित लोगों को साफ सफाई व कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने व छोटी छोटी लापरवाही से अवगत कराया जिनसे कोरोना संक्रमण का खतरा लग सकता है। रंजना सैनी ने बताया कि इस समय भारत एक चुनौतीपूर्ण संकट से जूझ रहा है जिसको हम अपनी जागरूकता से दूर कर सकते है।

फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चैयरमैन इंजीनियर विकास कुमार आर्य ने बताया कि हमारी फाउंडेशन की सदस्य शमीमा द्वारा भेंट किये गए वस्त्रों को नजीबाबाद में पचास व बिजनौर में एक सौ बच्चों को वस्त्र वितरण किये गए है एवं इसी के साथ फाउंडेशन पिछले छः माह से शासन व प्रशासन के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन सक्सेना, आयुष माहेश्वरी,सतबीर सिंह, स्वाति, शमीमा, वाजिद, सादमान, बिलाल अहमद आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

(रिपोर्ट : इंजी० आसिम जलालाबादी)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!