
जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले में फंसने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गांव चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद के ढाई वर्षीय पुत्र सैफे टाफी खा रहा था। इसी दौरान टाफी उसके गले में फंस गई। जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजनों ने तुरंत बच्चे को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही।दम तोड़ चुका था। उन्होंने संभावना जताई कि टॉफी सांस की नली में फंसने के कारण यह दुखद घटना हुई। मृतक बच्चे के पिता शमशाद अहमद फेरी लगाकर गांवों में दाल बेचने का काम करते हैं। वह कुछ समय पहले ही गोहावार से आकर चक गोवर्धन में बसे थे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर : 9193422330-9058837714




