Bijnor Express

बिजनौर के शेरकोट की एक स्थानिय समाजिक संस्था ने रमजान एंव नवरात्रो के उपलक्ष्य मे फल वितरित किए

▪️हम वेलफेयर सोसायटी एंव वर्क संस्था ने रमजान एंव नवरात्रो के उपलक्ष्य मे फल वितरण किया।

▪️रमजान व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी

बिजनौर के शेरकोट सामाजिक संस्था हम वेलफेयर सोसायटी एंव वर्क संस्था की ओर से संयुक्त रुप से रमजान एंव नवरात्रो के उपलक्ष्य मे आज नगर मे विभिन्न स्थानो पर फल वितरण किया गया संस्था के पदाधिकारियो ने फलो के पैकेट बना कर रास्ते से गुजरने वाले राहिगीरो एंव दुकानदारो को फल वितरण करते हुए रमजान व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी

शनिवार को नगर की सामाजिक संस्था हम वेलफेयर सोसायटी ओर वर्क संस्था द्वारा संयुक्त रुप से नवरात्रों एंव रमजान की खुशी मे नगर मे फलो का वितरण किया गया इस दौरान दोनो ही संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने हाथो से दुकानदारो एंव राहिगीरो को फलो के पैकेट वितरित किये इस दौरान लोगो ने उनके इस कार्य की सराहना की

इस अवसर पर डा सोहराब अहमद ने बताया कि उनकी संस्था ओर वर्क संस्था मिल कर इस प्रकार के आयोजन करती रहती है। तथा उनकी संस्था का उदेश्य आपस मे भाईचारा ओर प्रेम बढ़ाना हैं। तथा भारत को विश्व गुरु बनाने मे योगदान करना है उन्होंने कहा कि भारत देश अनेको मे एकता वाला देश है यहा अलग अलग धर्म के लोग प्यार मोहब्बत ओर भाईचारे के साथ रहते है इस तरह के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है

शेरकोट से हमारे संवाददाता सुहैल इदरीसी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!