
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, बढ़ते हुए नशे, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई और आने वाली 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किये जाने पर सहमति बनी !
हरवेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के द्वारा हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है जो कि अलग अलग जगाह और अलग अलग अवसर पर किये जाते हैं लेकिन टीम का उद्देश्य यही रहता है कि मिलजुलकर कुछ पुण्य और धर्म लाभ कमाया जा सके!
धामपुर तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र राणा के गाँव पुट्ठा पुट्ठी निकट नहटौर स्थित संतोषी माता के मन्दिर परिसर में भंडारे का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लोकेंद्र राणा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की और प्रसाद गृहण करने की अपील की है!
टीम स्वराज जिला अध्यक्ष निशि चौधरी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों और तहसील अध्यक्षों से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं से वार्ता करने व भंडारे में शामिल होने की अपील की है!
हिन्द युवा महाशक्ति सेना जिला अध्यक्ष शुभम कटारिया ने भी छेत्र के सभी लोगों और समस्त युवा टीम से भंडारे में शामिल होने की अपील की है!
जिला मीडिया प्रभारी विकास कुमार ने सभी पत्रकार बँधुओं से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी थोड़ा समय निकालकर भंडारे का प्रसाद जरूर ग्रहण करें!

बिजनौर एक्सप्रेस जनपद का एक मात्र न०-1 व लोकप्रिय हिंदी समाचार चैनल है। हम पीड़ितों की आवाज बनकर खबरों को कवर करते है बिजनौर एक्सप्रेस मीडिया राजनीति, खेल, सामाजिक, शिक्षा,मनोरंजन, अपराध, जैसे मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं
नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर 9193422330-9058837714, 94125 67621




