🔹करणी सेना के नेता के द्वारा गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने पर पुलिस ने किया शांति भंग में चालान,
Bijnor: बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने के जुर्म में कल एक और नाजिर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस एक अन्य व्यक्ति की तलाश हैं,
बिजनौर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 05/02/2021 कस्बा झालू में 5 युवकों द्वारा रचित नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थीं, जिससे रचित की मौके पर ही मौत हो गई थीं, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और एक साथी मौक़े से फ़रार हो गया था, जिसने कल खुद को सरेंडर कर दिया है,
उक्त घटना के संबंध में टोनी राजपूत द्वारा social media platform facebook पर आपत्तिजनक post डाला गया था, बिजनौर पुलिस अधीक्षक अध्यक्ष द्वारा तत्काल post का संज्ञान लेकर social media sale को उक्त account holder की छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,
बिजनौर पुलिस की social media sale द्वारा छानबीन के पश्चात account holder Kuldeep उर्फ़ Tonyrajput पुत्र Man Singh Chauhan निवासी ग्राम बगवाडा स्योहारा थाना क्षेत्र के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी स्योहारा को अवगत कराया,
स्योहारा पुलिस द्वारा Kuldeep Singh उर्फ़ Tony राजदूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो Kuldeep ने अपने द्वारा डालीं गई facebook post के संबंध में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ़ी माँगी, तथा भविष्य में इ इस तरह के क्रिया-कलापों दूर रहने की बात कही गयी,
सुत्रो के जिसके बाद स्योहारा पुलिस ने टोनी राजपूत को शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है,
बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट