Bijnor: जनपदभर में चोरों के हौसले बुलंद नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह पजाया बस्ती मे मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ ख़ालिद के घर में हुई चोरी पुलिस जांच में जुटी पीड़ित नूरजहां ने बताया आज दोपहर 12:30 बजे अपने घर की छत पर गई हुई थी नूरजहां के बेटे ने नीचे जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था,
नूरजहां ने अपनी जमा की हुईं नकदी व जेवर देखें तो अपनी जगह पर नहीं थे जिसको देखकर नूरजहां के होश उड़ गए नूरजहां ने बताया लगभग 2 तोले सोना व एक लाख रूपए चोरी हुए है वहीं पुलिस ने बताया सीसीटीवी के फुटेज लेकर जांच की जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उसको बता दिया जाएगा,
तो वहीं बिजनौर के किरतपुर मे भी बीती रात मोबाईल शाप की दुकान मे चोरों द्रारा चोरी का असफल प्रयास किया गया जिससे व्यापारियों मे दहशत का माहौल बन गया है,
अज्ञात चोरी द्रारा किरतपुर में रात में किसी समय अनमोल मार्किट मे मोबाईल शाप की दुकान करने शाहनवाजा उर्फ शबबू कि दुकान के ताले और शटर ग्लण्डर से काटने की कोशिश की, लेकिन चोर अपने मकसद मे कामयाब ना हो सके, घटना का पता उस समय चला जब शब्बू सुबह अपनी दुकान खोलने आये, दुकान के ताले टूटे देख शाहनवाज उर्फ शबबू के होश फाख्ता हो गये, लेकिन चोर सामान ले जाने मे कामयाब ना हो सके, पुलिस मे अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा वह बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट,