Bijnor Express

बिजनौर में हुई महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, कृषि बिलों को वापस लेने की मांग

🔹बिजनौर में विपक्ष के तीनों विधायकों को मंच पर नहीं मिली जगह,

🔹पूर्व प्रधानमंत्री के पोते वह अजीत चौधरी के बेटे जयंत चौधरी भी बैठें नीचें,

Bijnor: कृषि कानून बिल के विरोध में कल हजारों की संख्या में किसान बिजनौर के आईटीआई कॉलेज में इकट्ठा हुए हैं। नरेश टिकैत नहीं पहुंच पाए बिजनौर लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गया बिजनौर शहर के आईटीआई कॉलेज में किसान नरेश टिकैत को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहूंचे,

आप को बता दें कि कृषि कानून बिल के विरोध में भारतीय किसान अयूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर में 70 दिन से ज्यादा धरने पर बैठे हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली पुलिस और किसान में काफी नोकझोंक हुई थी।

इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर दिल्ली पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया था। इस मुकदमे के बाद किसान राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट देखने को मिली है

मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद आज बिजनौर जनपद के आईटीआई कॉलेज में महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे वहीं मंच पर भले ही राकेश टिकैत या नरेश टिकैत ना पहुंचे हो लेकिन इससे पहले किसानों ने महापंचायत में आकर किसान मजबूती का संदेश जरूर दे दिया है।

इस महापंचायत को लेकर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं,

महापंचायत में राकेश टिकैत के बेटे गौरव के पहुंचते ही लगे जय जवान जय किसान के नारे भीड़ को देखकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी मंच पर पहुंचने की काफी कोशिश की, लेकिन किसान नेताओं ने उनके समर्थन पर धन्यवाद तो दिया, परन्तु मंच पर जगह नहीं दी गयी जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित सपा के जनपद के तीनों विधायक भी शामिल थें,

नीचें बैठें सपा के तीनों विधायक

इस किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए गौरव ने हाथ उठाकर सभी किसानों का अभिवादन स्वीकार किया। आंदोलन को और तेज करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों और निजी वाहनों से बिजनौर के आईटीआई मैदान में पहुंचे थे,






एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!