🔹पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के आदेश अनुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने एक दिन के लिए बेटियों को बनाया थाना प्रभारी
Bijnor: जिले में आज प्रशासनिक अधिकारीयों की कुर्सी पर बैठकर जिले की होनहार बेटियों ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासनिक शक्ति पाकर छात्राएं, उनके परिजन और शिक्षक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे,
शासन के निर्देश पर आज सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मेधावी छात्राओं को सभी प्रशासनिक पदों पर 1 दिन का सांकेतिक अधिकारी बनाया गया। अधिकारी बनी छात्राओं ने अधिकारियों की कुर्सियों पर बैठकर नायिकाओं की भूमिका निभाई।
बालिकाओं ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण भी किया। बिजनौर जिला अधिकारी की कुर्सी पर केपीएस कन्या इंटर कॉलेज की ग्यारहवीं क्लास की छात्रा उपासना सिंह को 1 दिन का डीएम बनाया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर की कक्षा 12वीं की छात्रा आकांक्षा को पुलिस अधीक्षक के पद से नवाजा गया साथ ही बिजनौर सीएमओ की कुर्सी पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा वैष्णवी वर्मा को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी बनाया गया।
सांकेतिक अधिकारी बनी बालिकाओं ने अधिकारियों के समक्ष आने वाले पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया और संबंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देश भी दिए
Najibabad: नजीबाबाद में भी 1 दिन के लिए आर्य समाज स्कूल की छात्रा सुनैना वर्मा ने बनाई गई कोतवाल,
कोतवाल बनने के बाद उन्होंने कई समस्याओं का निवारण किया और लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया शहर की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए सड़क पर गश्त किया उन्होंने बताया कि उन्हें इंस्पेक्टर बन के 1 दिन का बहुत अच्छा लगा भविष्य में भी वह इसी तरह का कार्य करने की इच्छा रखती हैं जनहित के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया नजीबाबाद हिमालयन कॉलोनी निवासी सुनैना वर्मा ने नजीबाबाद थाना कोतवाली का चार्ज ले कर 1 दिन का कार्य किया इस मौके पर नजीबाबाद के कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा,
Nurpur: जनपद के सभी थानो की तरह नूरपुर थाने की एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी आयूषी चोधरी,
नूरपुर के न्यादरी कन्या इंटर कालेज कक्षा 12 की 17 वर्षीय छात्रा आयूषी चोधरी को सौंपा गया एक दिन का पदभार एसओ रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बुके देकर एक दिन की थाना प्रभारी का स्वागत किया। थाना प्रभारी बनी आयूषी चोधरी ने थाने में पेंडिग पड़े मामले को देखा व थाने आए फरियादियों की समस्या को सुना।
बैंक जाकर निरीक्षण किया महिला शशक्तिकरण के संबंध में विस्तार से दफतर के रजिस्टर देखे।पिकेट ड्यूटी पर कांस्टेबल के कार्य का निरीक्षण किया।साथ ही हेल्प लाइन नम्बरो को भी विस्तार जाना। एस ओ रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एक दिन के कार्यकाल में आयूषी चोधरी ने बेहतर आईक्यू का प्रदर्शन किया।
इसपर आरुषी चोधरी ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा है।थाना प्रभारी का एक दिन का कार्यभार संभालने वाली गाँव उमरी बढ़ी निवासी आयूषी ने कहा कि उन्हें थाना प्रभारी बनकर अच्छा लगा, साथ ही बहुत सीखने को मिला आयूषी चोधरी की प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा है उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि सभी बच्चे शिक्षित हों
वहीं थाना कोतवाली देहात में भी एक दिन के लिए कोतवाल बनी शमा परवीन थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभाला शमा परवीन को
कोतवाल लव सिरोही ने सोंपा एक दिन का चार्ज,
बिजनौर की बेटियों को समर्पित बिजनौर एक्सप्रेस की स्पेशल रिपोर्ट