Bijnor: जनपद “बिजनौर” के एतिहासिक शहर ‘नजीबाबाद’ से ब्राडकास्ट होने वाला हिंदी न्यूज चैनल बिजनौर एक्सप्रेस अब नए तेवर व कलेवर के साथ पाठकों को देखने के लिए मिलेगा इसके साथ ही इस न्यूज चैनल ने डिजिटल की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं
और अपनी वेबसाइट लॉन्च की है बिजनौर एक्सप्रेस के प्रधान संपादक आसिद नजीबाबादी ने बताया कि बिजनौर एक्सप्रेस के बढते पाठको कि संख्या मे रिकार्ड तोड़ इजाफा हो रहा है लेकिन अब नए तेवर व कलेवर के साथ यह पाठकों के सामने पहुंचेगा उन्होंने बताया कि निष्पक्षता और पारदर्शिता बिजनौर एक्सप्रेस की प्राथमिकता होगी
बिजनौर एक्सप्रेस में सामाजिक राजनीतिक साहित्यिक खेलकूद क्राइम अध्यात्म और मनोरंजन से जुड़ी खबरों के साथ जनहित से जुड़ी सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं को प्रमुखता से ब्राडकास्ट किया जाएगा
उन्होंने बताया कि न्यूज चैनल के माध्यम से समाचारों के साथ विचार और विश्लेषण को भी महत्व दिया जाएगा और यही इसकी टैगलाइन भी रखी गई है बता दें कि आसिद नजीबाबादी पूर्व मे मशहूर सोशल एक्टिविस्ट रह चुके हैं
उन्होंने बताया कि हमारी वेबसाइट वेबसाइट Website: http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com पर लगातार हर महीने लाखों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, जो अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि यह बिजनौर की एकमात्र ऐसी वेबसाइट हैं जिसपर गुगल ने भी मान्यता देते हुए एडसंस लगा दिया है, देखा जाये तो बिजनौर में हमारी वेबसाइट इस समय नम्बर वन पर हैं,
वहीं यू टयूब चैनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह थोड़ा हमारे लिए डीफिकल्ट हैं लेकिन जिस तेजी से लोग यहाँ जुडें है उससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले दिनों में हम यहाँ पर भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे YoutubeChannel:https://www.youtube.com/channel/UCZOLhHPysbYKqUSNhKOjVxg
.
ट्विटर चैनल के बारें में उन्होंने बताया कि हम यहाँ इकलौते हैं जो समय समय पर जनता के मुद्दों को ट्विटर पर सम्बंधित लोगों को टैग कर के समस्या का हल निकालने की कोशिश करते हैं Twitter: https://twitter.com/bijnorexpress2
फेसबुक पर चर्चा करते हुए वह हंस पड़े और उन्होंने कहा कि यहाँ भी हम अकेले हैं अगर आफिशियल चैनल की बात करे तो जनपद भर में फेसबुक पर बहुत ऐसे न्यूज़ चैनल चल रहे हैं जो बिजनौर की न्यूज़ या फिर जानकारी से अवगत करवा रहे हैं Facebook:https://www.facebook.com/najibabadexpress/
प्ले स्टोर पर मौजूद बिजनौर एक्सप्रेस ऐप्लिकेशन के बारे में उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनें में 700 लोगों के आसपास लोग डाऊनलोड कर चुके हैं जल्द यहाँ पर भी रिकॉर्ड बनायेंगे
Playstore Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
Website: http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com
Youtube Channel:..🔗👇
https://www.youtube.com/channel/UCZOLhHPysbYKqUSNhKOjVxg
Twitter:.. 🔗👇
Facebook:.. 🔗👇
https://www.facebook.com/najibabadexpress/
Playstore Link:… 🔗👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
🖋 तैय्यब अली