बिजनौर तहसील में पटवारी के पास विधवा वारिसान बनवाने के लिए 5 महीने से लगा रही है चक्कर, पीड़ित महिला ने पटवारी पर वारिसान बनवाने के नाम 5000 रुपये लेने का लगाया आरोप !
वीडियो में पूनम जिसके पति की 6 महीने पहले दुर्घटना में मृत्यु को गई थी उसका आरोप है कि वह 6 महीने से लगातार तहसील के चक्कर काट रही है लेकिन पटवारी वारिसान नही बना रहे है वारिसान बनाने के लिए पटवारी 5000 रुपये की मांग कर रहा है पूनम के 2 छोटे छोटे बच्चे है एक 9 साल दूसरा 6 साल का है दोनो बच्चो को लेकर 6 महीने से गरीब विधवा महिला किराया खर्च कर तहसील जा रही है लेकिन पटवारी पवन सिंह वारिसान नही बना रहा है
भ्रष्टाचार की जड़े ज़िला बिजनौर में मज़बूत होती दिख रही है ना थमने का नाम ले रही है पिछले दिनों कई बार पैसे लेने के आरोप लग चुके है व वीडियो भी वायरल हुई है और कार्यवही भी हुई लेकिन इसमें गरीब आदमी भ्रष्टाचार की चपेट में आकर दर दर की ठोकरे खाता रहता है क्षेत्र के गरीब आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं व उनके हक का बंदरबाट कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
इंजी आसिम जलालाबादी