🔹नजीबाबाद से बिजनौर जाते हुए पेदा के निकट हुआ सड़क हादसा,
Bijnor breaking news: दरअसल पैदल मार्च कर लौट रहे नजीबाबाद सीओ व गाड़ी में सवार उनके दो हमराही को सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति ने टक्कर मार दी,
हादसे में सीओ सहित दो पुलिसकर्मी तथा टक्कर मारने वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,
आप को बता दें कि बिजनौर के नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह तथा उनके दो हमराही सिपाही नजीबाबाद से पैदल मार्च कर बिजनौर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हनुमंत पैदा चौकी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एक्सेंट कार ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
घटना में सीओ सहित 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनको चौकी पर तैनात दरोगा अभिलाष प्रधान व अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया है,
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर से वार्ता के बाद पता चला कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है,
पूरी रिपोर्ट देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल पर जुड़े और सबसे पहले देखें बिजनौर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरें, ©Bijnor Express
बिजनौर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आज दिनाॅक 13.01.2021 को समय करीब 18ः30 बजे राजकीय कार्य से नजीबाबाद से बिजनौर आ रहे श्री गजेन्द्रपाल सिंह क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की गाड़ी नम्बर यूपी 70 एजी 3128 को एक एसेन्ट कार नम्बर डीएल 8सी एएम 6813 के चालक द्वारा हनुमत पेंदा पुलिस चैकी के पास टक्कर मार दी जिसमें क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, गाड़ी चला रहे आरक्षी पवन ढाका व हमराही आरक्षी सौरभ, आरक्षी संजय कुमार तथा एसेन्ट कार चालक अनमोल पुत्र परवेन्द्र निवासी आदर्शनगर काॅलौनी नजीबाबाद घायल हो गये। हनुमत पेंदा चैकी पर नियुक्त पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी व आरक्षी सौरभ तथा आरक्षी पवन ढाका,आरक्षी संजय कुमार को वेदान्ता अस्पताल बिजनौर में तथा अनमोल उपरोक्त को बुद्धा अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी बिजनौर एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण घटनास्थल किया गया। अस्पताल में डाॅक्टरों से वार्ता की गयी डॉक्टरों द्वारा घायलों को खतरे से बाहर बताया गया है। यातायात की स्थिति सामान्य है।
बिजनौर से हमारे सवांददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट