विकास दूबे का सहयोगी अमर दूबे जो विकास दुबे के साथ उस रात घर पर मौजूद था और पुलिसवालों पर फ़ायरिंग करने वालों में यह भी शामिल था..
कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दूबे अभी तक भी यूपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा हैं, जिसकी वजह से योगी सरकार व यूपी पुलिस की भारी किरकिरी हो रहीं थीं, अमर दूबे को मारने के बाद यूपी पुलिस को कुछ तो राहत मिली ही होंगी