Bijnor Express

बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में बाटी गई श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को साइकिले,

🔹बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे द्वारा बाटी गई साइकिले,

🔹जिले के श्रमिकों से श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करा कर शासकीय योजनाओं का लाभ अर्जित करने का किया आह्वान,

Bijnor: जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा कल शाम 04ः00 बजे विकास भवन के प्रांगण में सन्ननिर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों की बेटियों को साईकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0सिंह, सहायक श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी एवं लाभार्थियों के परिजन मौजूद थे,

श्री रमाकांत पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को साईकिल उपलब्ध होने की बधाई देते हुए उसका सदुपयोग विशेष रूप से स्कूल आने-जाने के लिए करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत सन्ननिर्माण कार्य में पंजीकृत श्रमिकों की शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को शासन द्वारा साईकिल उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों के सन्ननिर्माण कार्य करने वाले पंजीकृत श्रमिकों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्यनरत 20 बालिकाओं श्रम विभाग द्वारा सुगम आवागमन के लिए साईकिलों का वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के लिए शासन द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है

उन्होंने जिले के श्रमिक बन्धुओं का आहवान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराएं।



Report Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!