बिजनौर न्यूज़:- बिजनौर में विकास दुबे की सूचना मिलने पर पुलिस मे मंचा हड़कंप कानपुर 8 पुलिस वालों के मारने के बाद फरार चल रहा ढाई लाख का इनामी विकास दुबे की सूचना बिजनौर में होने पर हड़कंप मच गया वही बिजनौर पुलिस एलर्ट हो गयी जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया सड़कों पर दौड़ रही गाड़ी की तलाशी ली गई और सीमाओं को सील कर दिया…
वहीं अगर हम बात करें बिजनौर के एसपी सिटी लक्ष्मी श्रीनिवास मिश्र ने बताया कि जनपद में विकास दुबे की अफवाह उड़ी थी लेकिन यह सूचना गलत पाई गई ।