Bijnor Express

नजीबाबाद में स्थित मालन नदी के उफान के डर से सिचाई खंड ने अधूरा कार्य शुरू किया

नजीबाबाद। नगर की प्रसिद्ध मालन नदी मे आने वाले उफान से आसपास के क्षेत्र को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एक बार फिर से सिचाई खंड द्वारा अधूरे कार्य को पूरा करने की मुहिम शुरू की गई है। मालन नदी के नए पुल एवं हाईवे के पुल के बीच नदी की धारा को सीधा करने और साइड में मिट्टी चढ़ाने का काम शुरू किया गया है।

बता दे कि उत्तराखंड से निकली मालन नदी नजीबाबाद से होकर गुजरती है। क्षेत्र में मालन नदी के दोनों ओर सघन आबादी वाले गांव और नगर की आबादी का कुछ क्षेत्र हर साल नदी में उफान आने से प्रभावित होता है। यहां तक कि कृषि भूमि में कटान होने से किसान जमीन गंवा बैठते हैं।

मानसून सत्र से पहले सिचाई खंड धामपुर द्वारा नदी की धारा को नियंत्रित करने और साइडों में कटान को रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू किए गए थे। कुछ जगहों पर बचाव कार्य पूरा होने पर साइडों में कटान कम हुआ, जबकि खैरुल्लापुर, मालन नदी के नए पुल के आसपास और हाईवे के पुल के नजदीक तक काम नहीं होने से कटान नहीं रोका जा सका था।

कई महीनों से बंद पड़ा बचाव कार्य अब फिर शुरू किया गया है। मालन नदी में पोकलेन मशीन उतारी गई है। मालन नदी के नए पुल और हाईवे के पुल के बीच नदी की धारा को नियंत्रित एवं सीधा करने के साथ ही साइड में मिट्टी चढ़ाई जा रही है।

सिचाई खंड धामपुर के अधिशासी अभियंता रामबाबू ने बताया कि जो कार्य मानसून सत्र के दौरान रह गया था, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाना है। इस कार्य में किसी भी रूप में अवरोध सामने आने पर प्रशासन की मदद से अवरोध को समाप्त कराया जाएगा।

नजीबाबाद से शाही अराफात की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!