▪️बिजनौर पुलिस लाइन में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के बाद प्रशासन आया हरकत में,
▪️जनपदभर में 42 पुलिसकर्मियों समेत 52 नए कोरोना पाॅजिटिव,
Bijnor news: दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिजनौर में कोरोना वायरस के प्रकोप से जनपद की जनता ने राहत की सांस ली थी लेकिन अचानक इतने बड़े स्तर पर एक ही दिन में 42 लोगों के मिलने के बाद लोग फिर से भयभीत हो गए हैं, वहीं सभी पाॅजिटिव पुलिसकर्मी फिर से पुलिस लाइन से हैं,
बिजनौर पुलिस लाइन में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 38 रंगरूटों के बाद 42 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिजनौर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं
कुल केस: 3726
कुल ठीक: 3456
कुल मौत: 54
एक्टिव केस: 216