Bijnor Express

सौभाग्य योजना की हुई शूरूआत रू50 प्रति माह की किस्तों में कुल रू500 मिलेगा विधुत कनेक्शन

▪️सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन निर्गत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर होगा कैंपों का आयोजन

▪️बीपीएल कार्ड धारकों को उक्त योजना के अंतर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन होगा निर्गत-सीडीओ के पी सिंह,

Bijnor: सौभाग्य योजना के अंतर्गत होने वाले विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर होगा कैंपों का आयोजन, बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना के अंतर्गत निशुल्क तथा गरीब व्यक्तियों को ₹50 प्रति माह की किस्तों में कुल ₹500 में विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे,

मुख्य विकास अधिकारी कामता ने विकास भवन के सभागार में ग्राम वासियों के लिए सौभाग्य योजना के अंतर्गत संयोजन निर्गत करने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत संयोजन निर्गत करने के लिए वृहद स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त कैंपों में बीपीएल कार्ड धारकों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क एवं अन्य गरीब व्यक्तियों को ₹50 प्रति माह किस्तों में कुल ₹500 में विद्युत का संयोजन निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदक को आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा स्वम की एक फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करा कर सौभाग्य संयोजन प्राप्त किया जा सकता है तथा सौभाग्य योजना के अंतर्गत मीटर केबल एवं कनेक्शन किट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

के पी सिंह ने विद्युत कनेक्शन लेने के लिए इच्छुक आवेदकों का आह्वान किया है कि आयोजित कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ उठाएं

Report by bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!